UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस: 6 IAS अफसर इधर से उधर, संयुक्ता समद्दार को मिला अतिरिक्त प्रभार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Apr, 2025 06:20 AM

six ias officers transferred in uttar pradesh

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में प्रमुख सचिव सन्युक्ता समदददार को वर्तमान दायित्व के साथ...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में प्रमुख सचिव सन्युक्ता समदददार को वर्तमान दायित्व के साथ अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग में विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरि को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलपूर्ति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा का तबादला विशेष सचिव आबकारी विभाग के पद पर किया गया है।

बताया जा रहा है कि विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग रजनीश चंद्र को विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग के पद पर भेजा गया है जबकि विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग राजेन्द्र सिंह को श्री चंद्र के स्थान पर विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा प्रतीक्षारत आईएएस पूजा यादव का तबादला सचिव उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पद पर किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!