'नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं', डिंपल यादव ने किया बिहार के CM का समर्थन

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Nov, 2023 11:26 AM

dimple yadav supports bihar cm

UP Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है....

UP Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है। जहां चारों तरफ उनके इस बयान का विरोध हो रहा है वहीं, कुछ लोग उनका पक्ष में भी बयान दे रहे हैं। वहीं, अब मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन में उतरीं हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं है।

PunjabKesari

दरअसल, कल समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव झांसी पहुंची। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश के बयान को लेकर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए बच्चों को सेक्स एजुकेशन की जागरूकता जरूरी है। नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं है। वह सेक्स एजुकेशन के बारे में बोल रहे थे। सांसद ने कहा कि आजकल लोग सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात ही नहीं करते हैं। भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए।

PunjabKesari

वहीं, उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर दावा किया कि एमपी में समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सपा के समर्थन के बिना एमपी में कोई भी सरकार बनना असंभव है। डिंपल यादव ने कांग्रेस के साथ हुई तकरार को लेकर कहा कि गठबंधन में कुछ दरारें आईं थी। जिनको लेकर पार्टी चर्चा कर रही है। जल्द ही बैठक के बाद जनता के हित में निर्णय लिया जाएगा, जिससे देश में एक मजबूत गठबंधन बनकर तैयार होगा।

ये भी पढ़ें....
नहीं आया रहम... शराब के नशे में धुत सौतेले पिता ने की 2 साल की बेटी की हत्या
अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार चलाने वाले खुद वापस ले रहे हैं अपने मुकदमें'


नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
नीतीश कुमार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे और इसी दौरान महिलाओं को लेकर उन्होंने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी। इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा कि लड़की पढ़ लेगी, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना। उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है। लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत ..., उसको .... कर दो। इसी में संख्या घट रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!