Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Nov, 2023 03:36 PM

Elvish Yadav: रेव पार्टी तथा पार्टी के अंदर सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच सपेरों को नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। अदालत ने उन्हें 54 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में भेज...
Elvish Yadav: रेव पार्टी तथा पार्टी के अंदर सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच सपेरों को नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। अदालत ने उन्हें 54 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में भेज दी है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने पांचों आरोपियों राहुल, टीटू नाथ ,जयकरण ,नारायण तथा रवि नाथ को लुक्सर जेल से अपनी हिरासत में लिया और जांच अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद नोएडा थाना सेक्टर 20 के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकारी सपेरे से अज्ञात जगह पर पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने सपेरों से बरामद कथित सांप जहर को जांच के लिए जयपुर स्थित एक लैब में भेजा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में वास्तविकता क्या है यह पता चलेगा।

सपेरों और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ
पुलिस अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि सपेरों से एल्विस यादव तथा गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के क्या संबंध है। अधिकारी इस बात का भी प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस हिरासत में लिए गए सपेरों और यूट्यूबर एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाए। पुलिस ने दोबारा बुलाने के लिए एल्विश को नोटिस भेजा है। पांचों लोगों को तीन नवंबर को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था। उनके कब्जे से 20 मिलीलीटर सांप का संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था।
यह भी पढ़ेंः BHU-IIT छात्रा से छेड़छाड़ का मामला; अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस, 5 टीमें कर रही तलाश
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के परिसर में 1 नवंबर देर रात अपने दोस्त के साथ घूम रही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की एक छात्रा से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की और उसे कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया था। इस घटना को लेकर सैकड़ों विद्यार्थियों ने 2 नवंबर को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। प्रशासन से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कदम उठाए जाने की मांग की थीं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी। लेकिन, अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर पाई।