Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Nov, 2023 12:51 PM

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव पर एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। इस बार अयोध्या में 24 लाख दीये लगाए गए हैं। वहीं, राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह घाट सहित 51 प्रमुख घाटों पर दीपोत्सव....
Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव पर एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। इस बार अयोध्या में 24 लाख दीये लगाए गए हैं। वहीं, राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह घाट सहित 51 प्रमुख घाटों पर दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है। दीपोत्सव के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरफ लाइटों से शहर जगमगा उठा है।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक, अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों जोरों शोरों से हो रही है। 25 हजार से अधिक वालंटियर्स द्वारा शहर के सभी घाटों पर दीयों को बिछा दिया गया। दीपों में प्रयुक्त होने वाले दीयों का आकार 24 एमएल हैं। जिसमें सरसों का तेल वालंटियर्स की तरफ से ही डाला गया है।

वहीं, सरयू नदी के तट को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है। जहां भव्य लेजर शो को आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सरयू घाट पर भव्य लेजर शो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसको लेकर सभी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें.....
- 'केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार हूं, सरकारी नौकरी लगवा दूंगा', 5 लाख की ठगी करने के बाद धमकी दे रहा आरोपी

- 'नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं', डिंपल यादव ने किया बिहार के CM का समर्थन

ये भी पढ़ें.....
- सौतेले पिता ने नशे में पत्नी और बेटियों से की मारपीट; दो साल की बच्ची की मौत, दूसरी मरणासन्न
- 'अब्बास अंसारी हमारे विधायक हैं, लोकसभा चुनाव में हमें जितवाने का काम करेंगे', OP राजभर के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में तुलसीकृत रामचरितमानस के 7 कांड की प्रस्तुति के ज़रिए राम के जीवन आदर्शों को जहां झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, देशी-विदेशी कलाकार रामलीला पेश करेंगे। बता दें कि इस बार का दीपोत्सव कई मायनों में खास है। एक तो पिछली बार से ज्यादा दीय लगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी कलाकारों की रामलीला भी होगी। जिसके लिए रूस, श्रीलंका, सिंगापुर और नेपाल से कलाकार अयोध्या पहुंचेंगे।