Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Nov, 2023 12:01 PM

UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा बयान देकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज कर दी है। दरअसल, ओपी राजभर मऊ जिले में एक निजी कार्यक्रम...
UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा बयान देकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज कर दी है। दरअसल, ओपी राजभर मऊ जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) हमारी पार्टी के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में हमारे साथ आकर चुनाव जितवाने का काम करेंगे। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं। जिसे जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच ओपी राजभर भी तैयारियों में जुटे हैंं। 9 नवंबर को राजभर अपने मऊ दौरे पर पहुंचे, जहां पर कुछ मीडिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी हमारी पार्टी के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में हमारे साथ आकर चुनाव जितवाने का काम करेंगे। इसी दौरान मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत पर उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का काम है, कोर्ट अपना काम कर रही है।

इंडिया गठबंधन नहीं ठगबंधन हैः OP राजभर
अपने दौरे के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव की भी बात की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। राजभर बोले कि वहां पर उनकी क्या दशा है यह सबके सामने है। विपक्ष का इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन सिर्फ ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की जांच से बचने के लिए यह गठबंधन हुआ है। यह गठबंधन नहीं ठग बंधन है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर बड़ा हादसा; खड़ी बस से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए।