रामपुर: गौशाला के चौकीदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, शराब के नशे में युवक की हुई थी हत्या

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jul, 2024 07:42 PM

rampur police revealed the murder of the watchman of the cowshed

जिले के थाना शाहबाद के गांव बमनपुरी गौशाला में रात की चौकीदारी कर रहे चौकीदार की सर कुचलकर की गई हत्या के मामले में आज रामपुर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने अनिल नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रात्रि में नशे की हालत में...

रायपुर, (रवि शंकर):  जिले के थाना शाहबाद के गांव बमनपुरी गौशाला में रात की चौकीदारी कर रहे चौकीदार की सर कुचलकर की गई हत्या के मामले में आज रामपुर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने अनिल नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रात्रि में नशे की हालत में गौशाला में रात की चौकीदारी कर रहे चौकीदार के पास जाकर लेट गया था जिससे दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और नशे में धुत अनिल ने सर पर ईट से हमला कर दिया जिससे चौकीदार की मृत्यु हो गई।  उसके बाद पास में पानी की होजिया में बॉडी डाल कर फरार हो ​गया था। पुलिस ने अनिल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि 28 तारीख की रात में बवनपुरी में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी।  इस संबंध में अभियोग पंजीकृत था। एडिशनल एसपी अतुल और सीओ संगम कुमार के नेतृत्व में जो हमारी टीमें कार्य कर रही थी उनके द्वारा रात्रि में एक अनिल नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। जिसने यह बताया कि वह शराब के नशे में था और नाइट ड्यूटी कर रहे हैं व्यक्ति के पास जाकर सो गया और वह उसे गाली देने लगा। इससे नाराज होकर उसने ईट से उसको मार दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।  उसके बाद खून की छींटे पड़ी से वह घबरा गया और बगल में पानी का होज़ा था वहां उनकी डेड बॉडी को रख कर चला गया।

उन्होंने बताया कि अभियोग पंजीकृत किया गया और हमारी टीम के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।  अभियुक्त की निशानदेही पर एक ईट बरामद हुआ और उसके पास से ₹700 रूपए और उसका आधार कार्ड बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इसका आपराधिक इतिहास में गांव तक ही सीमित है। अन्य मामले अन्य पहलुाओं की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!