राजभर का अल्टीमेटम- अगर जेल में बंद किसानों को नहीं छोड़ा तो होगा बड़ा आंदोलन

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Nov, 2020 01:51 PM

rajbhar s ultimatum  if farmers are not released in jail there

किसानों के मुद्दे पर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को हमने अल्टीमेटम दिया है। अगर एक हफ्ते के अंदर जेल भेजे गए किसानों को नहीं छोड़ा गया तो प्रदेश में...

सीतापुरः किसानों के मुद्दे पर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को हमने अल्टीमेटम दिया है। अगर एक हफ्ते के अंदर जेल भेजे गए किसानों को नहीं छोड़ा गया तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों के हित की बात करती है दूसरी तरफ उन्हें जेल भेज रही है।

राजभर ने कहा कि जब किसानों की फसल जलती है तो पटवारी तक खबर नहीं लगती, जब किसान पुआल जलाता तो दिल्ली तक खबर हो जाती है। राजभर ने कहा कि किसानों को जेल भेजा जा रहा है, किसानों की फसल में रोग लगा था उनका नुकसान उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं सरकार कह रही है सबका साथ सबका विकास तो फिर किसानों को जेल क्यों।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पराली जलाने को लेकर तमाम जिलों में प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। अब तक दर्जनों जिलों में सैकड़ों किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, कई को जेल भी भेजा गया है। शनिवार को सीतापुर पहुंचे राजभर ने उक्त बातें कहीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!