देश की सबसे लंबी ट्रेन होने का गौरव प्राप्त करेगी ‘प्रयागराज एक्सप्रेस'

Edited By Deepika Rajput,Updated: 02 Sep, 2019 09:23 AM

prayagraj express will get distinction of being longest train in country

संगम नगरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 24 कोच की ‘प्रयागराज एक्सप्रेस'' देश की सबसे लंबी ट्रेन होने का गौरव प्राप्त करेगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद जंक्शन से प्रयागराज एक्सप्रेस अभी तक 23 डिब्बों के साथ नई दिल्ली तक का सफर तय करती है।

प्रयागराजः संगम नगरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 24 कोच की ‘प्रयागराज एक्सप्रेस' देश की सबसे लंबी ट्रेन होने का गौरव प्राप्त करेगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद जंक्शन से प्रयागराज एक्सप्रेस अभी तक 23 डिब्बों के साथ नई दिल्ली तक का सफर तय करती है। सोमवार 2 सितंबर से इस ट्रेन में एक और कोच जुड़ जाने से अब वह देश की पहली सबसे लंबी रेल का गौरव हासिल करेगी।

उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म छोटा होने के कारण रेलवे प्रशासन ने 3 सितंबर से टूंडला स्टेशन पर ठहराव रद्द किया है। उन्होंने बताया कि दो से 12 सितंबर तक इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली इस ट्रेन में दो जनरेटर यान, सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 कोच लगेंगे। 13 सितंबर से कोच कंपोजीशन बदलेगी।

उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को जनरेटर यान दो, सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के दो और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 कोच लगेंगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!