परिवहन विभाग के प्रयागराज मंडल ने रचा इतिहास ! रिवेन्यू मामले में 302 करोड़ से अधिक का मिला लाभ, वित्तीय वर्ष में 14% अधिक आया रिवेन्यू

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Apr, 2025 11:56 PM

prayagraj division of transport department created history

उत्तर मध्य रेलवे के बाद अब परिवहन विभाग के प्रयागराज मंडल ने भी अपने नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है। प्रयागराज मंडल के आर एम, एमके त्रिवेदी  ने  खास बातचीत करते हुए बताया कि 2024- 25 वित्तीय वर्ष में प्रयागराज मंडल से 300 करोड़ से अधिक रिवेन्यू...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): उत्तर मध्य रेलवे के बाद अब परिवहन विभाग के प्रयागराज मंडल ने भी अपने नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है। प्रयागराज मंडल के आर एम, एमके त्रिवेदी  ने  खास बातचीत करते हुए बताया कि 2024- 25 वित्तीय वर्ष में प्रयागराज मंडल से 300 करोड़ से अधिक रिवेन्यू जनरेट हुआ है जो पिछले वित्तीय वर्ष से कई करोड़ ज्यादा है। 2023- 24 वर्ष में 263 करोड़ थी जिसके बाद इस वित्तीय वर्ष में 302 करोड़ रिवेन्यू अर्जित हुई। 
PunjabKesari
आर एम एमके त्रिवेदी ने बताया कि महाकुंभ के चलते यह कीर्तिमान प्रयागराज मंडल के नाम रहा है। इस साल 14% से ज्यादा आय में वृद्धि हुई है हालांकि महाकुंभ की वजह से बसों की संख्या में बढ़ोतरी की गई थी जिसकी वजह से यात्रियों को राहत मिली साथ ही  रिवेन्यू में भी इजाफा हुआ। इसके साथ ही साथ आने वाले दिनों में परिवहन विभाग में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा। महिला सशक्तिकरण को महत्व देते हुए अब सामान्य रोडवेज की बसों में महिला परिचालक को भी नियुक्ति दी जा रही है। इसके लिए बाकायदा पदों के लिए कैंप भी लगाया गया है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन की वजह से देश के 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगाई और यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अधिकतर श्रद्धालु रोडवेज या फिर रेलवे के माध्यम से संगम तट पर पहुंचे है। ऐसे में रोडवेज विभाग की उपलब्धि प्रयागराज मंडल के लिए गौरव की बात है। आर एम, एमके त्रिवेदी  ने पंजाब केसरी से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी।
PunjabKesari

 

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

158/2

14.5

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 46 runs to win from 5.1 overs

RR 10.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!