प्रतापगढ़ में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! नाबालिग समेत एक दर्जन के करीब लोगों ने गंवाई जान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Jul, 2024 03:20 PM

pratapgarh nearly a dozen people including a minor lost their lives

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से करीब दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। कंधई थाना क्षेत्र के जयसिंहगढ़ के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अर्जुन और 43 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन गांव के एक व्यक्ति के खेत में धान की रोपाई...

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से करीब दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। कंधई थाना क्षेत्र के जयसिंहगढ़ के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अर्जुन और 43 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन गांव के एक व्यक्ति के खेत में धान की रोपाई करके घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच अचानक शाम करीब साढ़े चार बजे तेज बारिश के कारण वह दोनों एक कमरे के पास बैठ गए। इसी दौरान वज्रपात होने से पति-पत्नी गम्भीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले आये, यहां दोनों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के इकलौते बेटे पंकज और चार बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
PunjabKesari
दूसरी घटना कंधई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां पर अमहरा गांव के श्याम लाल यादव की पत्नी 55 वर्षीय राम प्यारी का धान की रोपाई करते समय वज्रपात होने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इसके अलावा अंतू थाना क्षेत्र के पारा हमीदपुर ग्राम सभा के नीम डबहा में बुधवार की शाम तेज बरसात होने लगी। इसी दौरान 45 वर्षीय विजय कुमार वर्मा अपने घर से निकलकर बाहर आ गए। तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ। जिसकी चपेट में आने से वह पूरी तरह झुलस गये। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
PunjabKesari
वहीं फतनपुर थाना क्षेत्र के अमरई गांव निवासी 18 वर्षीय अवनीश तिवारी उर्फ गोलू पुत्र राकेश अपने घर के पीछे बाग में आम बीन रहा था। इसी दौरान हुए बज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे गौरा ले आये, जहां पर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इसी तरह जेठवारा थाना क्षेत्र के तिलहर कसहर गांव की 48 वर्षीय महिला आराधना सरोज पत्नी चंद्रशेखर की मौत हो गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा गांव में अधिवक्ता 38 वर्षीय पंकज तिवारी, मानिकपुर थाना क्षेत्र के अतौरिया गांव में राम आधार की 20 वर्षीय बेटी कांति की मौत हो गई। संग्रामगढ़ के अशोगी गांव के 38 वर्षीय गुड्डू सरोज, संग्रामगढ़ लालू पट्टी की 65 वर्षीय सूर्यकली पत्नी राम स्वरूप, भरतपुर के महेन्द्र मिश्र की 40 वर्षीय पत्नी आरती मिश्रा एवं 15 वर्षीय बेटी अनन्या मिश्रा की बज्रपात से मौत हो गई। जबकि मानिकपुर थाना क्षेत्र के मन्नार निवासी 24 वर्षीय शिव पटेल का इलाज चल रहा है।
PunjabKesari
प्रतापगढ़ के एएसपी पश्चिम संजय राय ने बताया कि पांच थाना क्षेत्रों में बज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शासन द्वारा आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!