MLC Result 2020: PM के संसदीय क्षेत्र में BJP का न चला जादू, सपा के लाल बिहारी यादव ने दर्ज की जीत

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Dec, 2020 05:19 PM

pm parliamentary constituency sp s lal bihari yadav wins

PMमोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (विधान परिषद चुनाव)में भाजपा का कोई जादू न चल सका है। विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की है।

वाराणसी: PMमोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (विधान परिषद चुनाव)में भाजपा का कोई जादू न चल सका है। विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी को समर्थित चेत नारायण सिंह को हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी र्निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार मिश्र को 936 मतों से हराया। इस पद के लिए गत दो बार निर्वाचित हुए एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित चेत नारायण सिंह की करारी हार हुई तथा उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी श्री यादव को 7,766 मत मिले जबकि वाराणसी के जगदीशपुर क्षेत्र के अमउत गांव के श्री मिश्र को 6,830 और शिवपुर क्षेत्र के सूर्य नगर कॉलोनी के रहने वाले श्री सिंह को मात्र 4,858 शिक्षकों के समर्थन मिले।   

उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में कुल 12 त्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। यादव को अलावा 11 निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थे। माना जाता है कि सिंह को भाजपा का समर्थन प्राप्त था।  डॉ0 कृष्ण मोहन यादव को 1,621, जीतेंद्र कुमार सिंह 783, धर्मेंद्र कुमार 191, फरीद अंसारी 169, बृजेश 530, रजनी द्विवेदी 527, रमेश सिंह 1,973, राजेंद्र प्रताप सिंह को 1,444 और संजय कुमार सिंह को 1001 शिक्षक मतदाताओं के समर्थन प्राप्त हुए।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!