शिवनगरी काशी में लोगों ने खेली अनोखी होली, महाश्मशान पर जमकर उड़ी चिता की राख

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 25 Mar, 2021 08:18 PM

people played unique holi in shivanagari kashi ashes of the pyre

उत्तर प्रदेश स्थित शिवनगरी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी या काशी अपने में कई अनोखी चीजों को समेटे हुए है। ऐसे में होली की बात हो तो ये सादा कैसे

वाराणसीः उत्तर प्रदेश स्थित शिवनगरी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी या काशी अपने में कई अनोखी चीजों को समेटे हुए है। ऐसे में होली की बात हो तो ये सादा कैसे रह सकता है। दुनिया में शायद ही चिता की राख से होली खेली जाती होगी। मगर काशी में चिता की राख और भस्म से होली खेली जाती है। नजारा ऐसा बन जाता है मानो बाबा खुद भक्तों के साथ खेलने को पहुंच गए। लोगों ने महाश्मशान  मणिकर्णिका पर ये होली खेली गई। इस बार हरिश्चंद्र घाट पर भी चिता की राख वाली होली का आयोजन किया गया.खेली गई।

बता दें कि काशी मोक्ष की नगरी काशी में देवस्थान और महाश्मसान का महत्व एक जैसा है और यहां बाबा भोलेनाथ स्वयं तारक मंत्र देते हैं। काशी की ये रीति रिवाज उसे अविमुक्त क्षेत्र बनाते हैं।  वहीं काशीवासियों का मानना है कि मां गौरा को विदा कराने के बाद बाबा भक्तों को होली खेलने की अनुमति प्रदान करते हैं। परंपराओं के अनुसार रंगभरी एकादशी के ठीक अगले दिन भगवान शिव के स्वरूप बाबा मशान नाथ की पूजा कर श्मशान घाट पर चिता भस्म से उनके गण होली खेलते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!