बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता में योगी सरकार के प्रति भारी नाराजगी: अखिलेश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Sep, 2025 10:54 PM

people are angry with yogi government due to rising inflation akhilesh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता में योगी सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सब कुछ बर्बाद कर दिया।

Kannauj News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता में योगी सरकार के प्रति भारी नाराजगी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं सब कुछ बर्बाद कर दिया।

यादव ने शनिवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, दोषपूर्ण जीएसटी और भारी टैक्स का मामला लम्बे समय से उठा रही है। दोषपूर्ण जीएसटी के कारण महंगाई बहुत बढ़ गयी है। आखिरकार सरकार को जीएसटी की खामियों को स्वीकार करना पड़ा। जीएसटी ने व्यापार और व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। सरकार बताए कि जनता और व्यापारियों पर जीएसटी थोपने का फैसला किसी सलाह पर लिया था।

बता दें कि 15 अगस्त को पुनगरा निवासी बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी ब्रजेश राठौर की करंट लगने से मौत हो गई थी। शनिवार को ब्रजेश के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दीं। उन्होंने ब्रजेश की पत्नी को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि भी दी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!