वक्फ के माध्यम से अनाथालय स्कूल नहीं खुले बल्कि लोगों के शोषण हुए, राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अखिलेश पर किया पलटवार, बोलीं- ‘जो गाएं कटवाते थे उनको बदबू ही आएगी’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2025 01:46 AM

orphanage schools were not opened through waqf but people were exploited

हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने वक्फ बिल संशोधन पर कहा कि इससे जो दबे कुचले लोग हैं उनको लाभ होगा और जो शोषण कर रहे थे वही लोग परेशान हैं। मंत्री लोनार कोतवाली क्षेत्र के सकरौली में नव निर्मित पुलिस चौकी के...

Hardoi News, (मनोज तिवारी): हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने वक्फ बिल संशोधन पर कहा कि इससे जो दबे कुचले लोग हैं उनको लाभ होगा और जो शोषण कर रहे थे वही लोग परेशान हैं। मंत्री लोनार कोतवाली क्षेत्र के सकरौली में नव निर्मित पुलिस चौकी के लोकापर्ण करने पहुंची थी। इस जमीन पर पुलिस चौकी की स्थापना के लिए गांव के केशव प्रसाद द्विवेदी ने अपनी भूमि प्रदान की है। मंत्री ने यहां ग्रामीणों को हेलमेट वितरित किये और कहाकि यातायात नियमों का पालन करें।
PunjabKesari
वक्फ बिल संसोधन को लेकर मंत्री ने कहाकि जितने भी अच्छे लोग हैं सभी इसके समर्थन में हैं और होना भी चाहिए। कहाकि जो गरीब व्यक्ति जो कमजोर व्यक्ति दबा कुचला था उसका शोषण हो रहा था और उसको कभी इसका लाभ मिल नहीं पाया। उन्होंने कहाकि कभी नहीं देखा गया कि वक्फ के द्वारा कोई स्कूल खोला गया, अनाथालय खोला गया, बुजुर्गों के लिए कुछ भी किया गया हो वहां पर सिर्फ इस तरह की चीज नहीं की बल्कि ऐसे काम हुए जिससे लोगों का शोषण हो सके।
PunjabKesari
कहाकि बधाई देना चाहूंगी प्रधानमंत्री को संशोधन बिल आया पास हुआ और अब कानून बन गया है सारे ही लोग खुश हैं जो दवे कुछ लोग थे, जो लोगों का शोषण कर रहे थे वही परेशान है। अखिलेश के बयान पर कहाकि जो हमेशा गायों को कटवाने का काम करते थे उनको दुर्गंध ही आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!