एसआईआर के विरोध में उतरे विपक्षी दल, सांसदों के विरोध के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jul, 2025 01:16 PM

opposition parties came out in protest against sir

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और  ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों ने विरोध करते हुए संसद भवन परिसर में मार्च किया। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई...

लखनऊ: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और  ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों ने विरोध करते हुए संसद भवन परिसर में मार्च किया। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई विपक्षी नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 12 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

PunjabKesari

संसद के ‘मकर द्वार' के निकट आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था, जिस पर ‘एसआईआर- अटैक ऑन डेमोक्रेसी' (लोकतंत्र पर हमला) लिखा हुआ था।

खरगे ने एसआईआर के खिलाफ ‘संविधान को बचाओ' और ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो' के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों ने कहा कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन से पहले विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में बैठक की, जिसमें संसद के मानसून सत्र में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!