Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Feb, 2023 02:22 PM
#BulandshahrNews #UPNews #UPLatestNews #Uttarpardeshnews #Crimeinbulandhshar #UPtodaybreaking #Crimenews #UPPolice
बुलंदशहर में मुठभेड़ में अपराधी साहब सिंह ढेर, एक लाख 25 हजार का इनामी अपराधी साहब सिंह ढेर, बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य था साहब सिंह, साहब सिंह पर दर्ज थे लूट, हत्या और डकैती के कई मुकदमें, यूपी एसटीएफ और गुलावठी पुलिस ने किया साहब सिंह को ढेर, मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल, घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने साहब सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।