Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Dec, 2025 03:50 PM

Ayush Rai Viral Video : मध्य प्रदेश में फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ के कथित वीडियो विवाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब अनूपपुर ज़िले में...
Ayush Rai Viral Video : मध्य प्रदेश में फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ के कथित वीडियो विवाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब अनूपपुर ज़िले में एबीवीपी से जुड़े एक युवा नेता का बताकर नया वीडियो वायरल कर दिया गया। ताज़ा फोरेंसिक रिपोर्ट में यह वीडियो पूरी तरह फेक पाया गया, जिसके बाद इसे राजनीतिक साजिश माना जा रहा है।
20 अगस्त को वायरल हुआ था वीडियो (Ayush Rai Viral Video)
कोतमा निवासी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के ज़िला संयोजक आयुष राय ने 20 अगस्त को अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय युवक ने अपने वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर उनका बताकर अश्लील वीडियो अपलोड किया। क्लिप में उन्हें खुले में अभद्र हरकत करते दिखाया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैला और फेसबुक पर “श्रीराम के नाम गमछा बिछाकर अवैध कृत्य” जैसी भड़काऊ कैप्शन के साथ साझा किया गया, जिसे हिंदू आस्था से जोड़कर विवाद बढ़ाने की कोशिश की गई।
राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप
आयुष राय का कहना है कि वह एबीवीपी में सक्रिय हैं और राजनीतिक विरोधियों से उनकी पुरानी रंजिश है। उनके अनुसार यही वजह है कि उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह का फर्जी वीडियो तैयार कर प्रसारित किया गया। आयुष का कहना है कि ऐसे वीडियो व्यक्ति को मानसिक रूप से तोड़ देते हैं और कई लोग इससे परेशान होकर आत्महत्या तक कर लेते हैं।
फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: AI से एडिट किया गया वीडियो
फोरेंसिक जांच के दौरान पुलिस को वीडियो में कई गड़बड़ियां मिलीं। विश्लेषण में चेहरे की संरचना, फ्रेम पैटर्न, और ऑडियो वेवफॉर्म क्लिप से मेल नहीं खाते। विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि वीडियो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और एडिटिंग टूल्स की मदद से तैयार किया गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Smriti Mandhana की शादी टूटी, इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद दी जानकारी, अटकलों पर लगाया विराम; कहा- इसे यहीं समाप्त करना चाहती हूं
Smriti Mandhana Wedding News : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इस पर स्मृति मंधाना का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है .... पढ़ें पूरी खबर....