Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Sep, 2025 10:23 AM

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई की उम्मीद मंगलवार को सबको थी, लेकिन ऐन वक्त पर एक छोटी सी तकनीकी गलती ने पूरी प्रक्रिया रोक दी। अब उम्मीद है कि वे दोपहर 12 बजे तक जेल से...
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई की उम्मीद मंगलवार को सबको थी, लेकिन ऐन वक्त पर एक छोटी सी तकनीकी गलती ने पूरी प्रक्रिया रोक दी। अब उम्मीद है कि वे दोपहर 12 बजे तक जेल से बाहर आ सकते हैं।
3000 रुपए के चालान ने रोकी रिहाई
आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से उनके सभी 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है। लेकिन दो मामलों में जुर्माना (3000 रुपए) जमा नहीं हुआ था, जिसकी वजह से उनकी रिहाई रुक गई। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया, सभी रिहाई आदेश मिल चुके हैं और सत्यापन भी हो गया है। अब बस बॉन्ड और जुर्माना जमा होना बाकी है।
बेटे को जेल के बाहर रुकने नहीं दिया गया
आजम खान के बेटे अब्दुल वाजिद उर्फ अदीब अपने पिता की रिहाई के लिए जेल पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें जेल परिसर में घुसने नहीं दिया। जेल प्रशासन ने पहले से गाड़ियों की एक सूची बना रखी है उन्हीं को अंदर जाने दिया जा रहा है।
जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ और जोश
रिहाई की खबर मिलते ही सीतापुर जेल के बाहर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जुट गए हैं। रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ से आए समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं और अपने नेता का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं ताकि कोई अव्यवस्था ना हो। आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने बताया कि यह सिर्फ एक औपचारिकता है। सुप्रीम कोर्ट में बाकी मामलों पर भी सुनवाई चल रही है। सरकार जानबूझकर देरी कर रही है, लेकिन आजम खान आज ही बाहर आएंगे।
परिवार और पार्टी की प्रतिक्रियाएं
आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने कहा कि 23 महीने से हम इंतजार कर रहे थे। अब लग रहा है कि सब ठीक होगा। रामपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी बधाई
यह न्याय की जीत है। आजम खान जी को रिहाई पर हार्दिक अभिनंदन।
राजनीति में हलचल: सपा छोड़ सकते हैं आजम?
रिहाई के बाद आजम खान सीधे रामपुर लौटेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत की तैयारी की है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या आजम खान समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे या किसी और दल में जाएंगे?
बसपा नेता उमाशंकर सिंह ने दिया बयान
अगर आजम खान बसपा में आते हैं, तो उनका स्वागत है। हालांकि, सपा के सूत्र कहते हैं कि आजम खान सपा के साथ ही रहेंगे।
क्या बदलेगा यूपी की राजनीति का चेहरा?
आजम खान की रिहाई को उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ माना जा रहा है, खासकर 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए। रामपुर, मुरादाबाद बेल्ट में आजम खान का असर हमेशा से मजबूत रहा है। फिलहाल, सीतापुर जेल के बाहर तनाव और उत्साह दोनों का माहौल है। अब सबकी नजरें दोपहर 12 बजे पर टिकी हैं जब आजम खान के बाहर आने की उम्मीद है।