Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 12:26 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम जारी है। इसी बीच नोएडा के चौड़ा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नशे में धुत युवक महिला बीएलओ से बदसलूकी करता......
Noida News: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम जारी है। इसी बीच नोएडा के चौड़ा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नशे में धुत युवक महिला बीएलओ से बदसलूकी करता दिख रहा है। वह खुद को स्थानीय बताते हुए कहता है कि 'मुझे हल्के में मत लेना, नाम है जोंगिदर।' इस दौरान मौजूद स्टाफ हाथ जोड़कर युवक से शांत रहने की अपील करता रहा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ पूरा विवाद?
मामला नोएडा सेक्टर–12 के प्राथमिक विद्यालय, चौड़ा का है। जहां 1 दिसंबर को SIR के काम के लिए महिला बीएलओ और कई कर्मचारी तैनात थे। इसी दौरान नशे में एक युवक वहां पहुंचा और जबरन अपना वोट बनवाने की मांग करने लगा। जब महिला बीएलओ ने बताया कि उसका नाम इस इलाके की वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है, तो युवक गुस्सा हो गया। उसने दावा किया कि वह यहीं का स्थानीय निवासी है, स्कूल उसकी जमीन पर बना है और गाली-गलौज व धमकी भरे लहजे में अभद्रता करने लगा।
क्या बोलीं बीएलओ लवली गुप्ता?
सहायक अध्यापिका और बीएलओ लवली गुप्ता ने बताया कि वे अपने सहयोगियों के साथ शांतिपूर्वक SIR का काम कर रही थीं, तभी नशे में धुत युवक आया और जोर-जबरदस्ती करने लगा। वह बार-बार वोट बनवाने का दबाव डाल रहा था। उसकी हरकतें लगातार बढ़ रही थीं।महिला शिक्षिका ने स्थिति बिगड़ती देख सारी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
बीएलओ का दर्द: 'लोग हमसे बदसलूकी करते हैं'
ज्यादातर बीएलओ ने शिकायत की है कि उन्हें काम के दौरान लोगों की अभद्रता का सामना करना पड़ता है। कई घरों में लोग उन्हें अपमानित कर बाहर निकाल देते हैं। अनुपस्थिति लगाने पर लोग भड़क जाते हैं। धमकी देने तक की नौबत आ जाती है।
फिलहाल क्या कार्रवाई हुई?
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।