Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Jan, 2023 11:05 PM

Noida Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा (Minor Student) को प्रेम जाल (love trap) में फंसा कर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने बृहस्पतिवार को...
नोएडा, Noida Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा (Minor Student) को प्रेम जाल (love trap) में फंसा कर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- Bareilly Crime News: जमीन विवाद में पक्षों दो पक्षों में खूनी संघर्ष: गोलियां, तीन की मौत

शोएब नामक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) मीनाक्षी ने बताया कि भंगेल गांव निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ शोएब नामक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। उनका आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें- उज्बेकिस्तान में कफ सीरप से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, दवा कंपनी का लाइसेंस निलंबित, WHO ने चिकित्सकों को किया अलर्ट

अश्लील वीडियो और फोटो के आधार पर 40 तोला सोना पर कब्जा
शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने लड़की की अश्लील वीडियो और फोटो के आधार पर धमकाकर उससे 40 तोला सोना और एक लाख रुपए नगद भी ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।