Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2025 12:01 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक की लापरवाह रेलवे सुरक्षा के कारण गंभीर दुर्घटना हो गई। युवक ने ट्रेन की छत पर चढ़कर 150 किलोमीटर का सफर तय किया, लेकिन जब उसकी किसी ने मदद नहीं की, तो वह रेलवे की पावर लाइन की चपेट में आकर...
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक की लापरवाह रेलवे सुरक्षा के कारण गंभीर दुर्घटना हो गई। युवक ने ट्रेन की छत पर चढ़कर 150 किलोमीटर का सफर तय किया, लेकिन जब उसकी किसी ने मदद नहीं की, तो वह रेलवे की पावर लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। यह मामला इस बात का बड़ा उदाहरण है कि रेलवे सुरक्षा में ढिलाई और लापरवाही के कारण कितनी जिंदगियां खतरे में हैं।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले का रहने वाला 28 वर्षीय राहुल दिल्ली जा रहा था और उसके पास जनरल टिकट था। यात्रा के दौरान जब उसे कोच में गर्मी लगी, तो उसने छत पर चढ़ने का खतरनाक फैसला लिया। उसने ट्रेन के ऊपर सफर करना शुरू किया और करीब 150 किलोमीटर तक चढ़कर यात्रा की। लेकिन, किसी ने उसे ट्रेन की छत से उतरने के लिए नहीं कहा और ना ही सुरक्षा पर कोई ध्यान दिया। जब वह रेलवे की पावर लाइन की चपेट में आकर झुलस गया, तब उसे बरेली स्टेशन पर उतरने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया।
रेलवे महकमे की लापरवाही
यह घटना रेलवे विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है, क्योंकि एक युवक की खतरनाक स्थिति के बावजूद किसी अधिकारी ने उसे ट्रेन की छत से उतरने की कोशिश तक नहीं की। अगर रेलवे सुरक्षा पर ध्यान दिया जाता, तो इस दर्दनाक हादसे से बचा जा सकता था। राहुल की हालत नाजुक बनी हुई है और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है, लेकिन यह घटना रेलवे सुरक्षा में सुधार की मांग और चेतावनी बन चुकी है।