ना कोई तूफान, ना बारिश... फिर भी ढह गई मौत की दीवार, मलबे में दबकर 2 मासूमों की दर्दनाक मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2025 02:46 PM

two children died due to wall collapse in mau relief work continues

Mau News: मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव में रविवार को दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा।...

Mau News: मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव में रविवार को दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की मदद से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

वर्षों से बंद पड़ी जर्जर इमारत बनी हादसे की वजह, खेलते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, मऊ के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि यह एक पुरानी जर्जर इमारत थी जिसमें पहले कभी कताई बुनाई का कार्य किया जाता था, लेकिन वर्षों से खाली थी। उन्होंने बताया कि रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण बच्चे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

मलबे में दबकर दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम और शुरू हुई कार्रवाई
एडीएम ने बताया कि हादसे में बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान बेलौझा गांव निवासी शिवम (13) और अरुण (10) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और यहां पर पुराने जर्जर भवन को गिराया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!