Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2025 07:32 AM

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बहजोई थाना पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाए जा रहे 'आपरेशन सिंदूर' के विरोध में फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।...
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बहजोई थाना पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाए जा रहे 'आपरेशन सिंदूर' के विरोध में फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने अपनी पोस्ट में भारतीय ध्वज का अपमान किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर नजर, तिरंगे के अपमान की पोस्ट आई सामने
मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी क्षेत्र की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुकृति शर्मा ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दृष्टिगत संभल जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी की जा रही है। इस दौरान संज्ञान में आया कि बहजोई थाना के कमालपुर निवासी सरताज अली नामक एक युवक ने फेसबुक पर ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में एक पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय ध्वज का अपमान करते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।
देशद्रोह और अपमान के आरोप में आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एएसपी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए बहजोई थाने में सरताज अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला कार्य) तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।