कमरे से आई बदबू, दरवाजा टूटा और सामने थीं 3 लाशें: बांदा में दिल दहला देने वाली पारिवारिक त्रासदी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2025 08:38 AM

man commits suicide after killing his wife and four month old child

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला रेतकर और 4 महीने के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी.....

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला रेतकर और 4 महीने के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कमरे से बदबू आई, दरवाजा टूटा तो मिले तीन शव
मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने बताया कि अतर्रा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में एक मकान के मालिक ने कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कमरे का ताला तोड़कर जितेंद्र (23), पत्नी गौरा (20) और उसके चार महीने के बेटे के शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

अहमदाबाद से लौटे पति ने की पत्नी-बेटे की हत्या, फिर की खुदकुशी
अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि जितेंद्र अहमदाबाद में रहकर पेंटिंग का काम करता था और उसका परिवार अतर्रा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में किराए के कमरा में रहता था। उन्होंने बताया कि जितेंद्र गुरुवार को अहमदाबाद से वापस अतर्रा आया और खाने को लेकर हुए विवाद में उसने धारदार हथियार से पहले पत्नी की गला रेतकर हत्या कर और फिर अपने 4 महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

तीन दिन से कमरे में पड़े थे शव, पुलिस ने शुरू की जांच
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार से तीनों के शव कमरे में बंद पड़े थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!