पहलगाम हमले के 20 दिनों बाद जागा बॉलीवुड का यह 'महानायक', देरी से की पोस्ट तो भड़के यूजर्स, कहा- बहुत देर...

Edited By Purnima Singh,Updated: 11 May, 2025 12:55 PM

amitabh bachchan breaks his silence on pahalgam attack

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा की तरह पीठ पर वार कर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया ......

लखनऊ : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा की तरह पीठ पर वार कर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। जिससे देशभर में आक्रोश है। जहां लोग भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम कर रहे हैं। इसी बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर पर ट्वीट किया है। जोकि अब तक इस मुद्दे पर चुप थे। 

'बिग बी' ने चुप्पी तोड़ पहलगाम हमले का किया जिक्र
लगभग 20 दिनों के बाद अमिताभ बच्चन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में भारतीय सेना को सलाम किया और आतंकियों की कायरता को उजागर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। अमिताभ बच्चन ने अपनी 'एक्स' पोस्ट में पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों को गोली मारने की घटना का जिक्र किया है। 

अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "छुट्टियां मनाते हुए उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींचकर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने घुटने पर गिरकर, रो-रोकर अनुरोध करने के बाद भी, कि ‘उसके पति को न मारो’, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार दी। जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’, तो राक्षस ने कहा ‘नहीं… तू जाकर…. को बता।"

'बिग बी' ने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का किया उल्लेख
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में आगे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए लिखा, “बेटी की मनःस्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई.. मानो वो बेटी ” ….” के पास गई और कहा-‘है चिता की राख कर में मांगती सिंदूर दुनिया’ (बाबूजी की पंक्ति).......तो ‘ ….’ ने दे दिया सिंदूर। ऑपरेशन सिंदूर!!!’ जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ! अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!!!”

PunjabKesari

लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट लोगों के दबाव में आकर किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, "बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते।"हालांकि कुछ लोग बिग बी के इस भावुक पोस्ट की सराहना कर रहे हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!