Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Apr, 2025 06:17 PM

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले नाबालिग लड़की को अगवा किया............
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले नाबालिग लड़की को अगवा किया। फिर उसे कानपुर ले गए। कानपुर से लौटते वक्त तीनों ने एक के बाद एक आम के बाग में उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपियों से बचकर जैसे-तैसे घर पहुंची पीड़िता, परिजनों को सुनाई आपबीती
आरोपियों के चंगुल से छूटकर लड़की जैसे-तैसे अपने घर पहुंची। उसने जब परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। पुलिस ने पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तीनों आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित लड़की के पिता ने कोखराज पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पड़ोसी गांव के युवक शैलेंद्र उर्फ जहीर ने अपने दोस्त शेरू उर्फ नसर अहमद और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उनकी बेटी से हैवानियत की। दोपहर करीब एक बजे तीनों उसका अपहरण कर कानपुर ले गए। वहां से लौटते समय एक आम के बाग में तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा।
पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल परीक्षण
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कोखराज पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी राजेश सिंह का कहना है कि 24 अप्रैल को कोखराज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। 2 दिन पहले एफआईआर दर्ज हुई थी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।