BSC छात्रा के मोबाइल पर मुस्लिम युवक ने भेजे अश्लील मैसेज, तंग आकर कर लिया सुसाइड, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 May, 2025 06:47 PM

a muslim youth sent obscene messages to a bsc student s mobile

उत्तर प्रदेश में इटावा के उसराहार इलाके में एक युवक से तंग आकर एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही उन्होंने थाना अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश में इटावा के उसराहार इलाके में एक युवक से तंग आकर एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही उन्होंने थाना अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
PunjabKesari
अश्लील मैसेज करता था मुस्लिम युवक
बता दें कि उसराहार इलाके के गांव में उस समय एक परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। जब एक लड़की की जहर खाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में परिवार के लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। पूरा मामला उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदमपुर गांव का है। यहां पर रहने वाली एक बीएससी की छात्रा ने 26 अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में रहने वाला रिजवान नाम का एक युवक मेरी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। लगातार उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा करता था। इस मामले में मेरी बेटी ने मुझे बताया था और उसके बाद मैं थाने में पहुंचकर शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
PunjabKesari
पुलिस के खिलाफ की जाए कार्रवाई
लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद से हम लोगों ने शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि थाना अध्यक्ष और आरोपी दोनों मुस्लिम थे। अगर पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो आज हमारी बेटी जिंदा होती। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिनकी वजह से मेरी बेटी की मौत हुई है और पुलिस पर भी कार्रवाई की जाए जिन्होंने मुस्लिम युवक को देखकर उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
PunjabKesari
गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात
छात्रा की मौत की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई वैसे ही भारी संख्या में लोग छात्रा के घर पर पहुंचने लगे। मामला ज्यादा तूल न दे सके जिसको लेकर कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया और पूरे मामले पर पुलिस के उच्च अधिकारियों की नजर बनी हुई है। वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

3 गिरफ्तार 2 फरार
छात्रा की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस हरकत में आई पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया और पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो लोग अभी भी फरार है उनकी तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!