8 सेकंड में दिल दहला देने वाला मंजर! हेलीकॉप्टर से दिखा पानी में मंडराता विशालकाय 'एनाकोंडा'... वायरल वीडियो ने मचाया तूफान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2025 09:52 AM

anaconda was seen roaming in water in middle of the amazon jungle

Anaconda in Amazon Forest: एनाकोंडा सांपों की दुनिया का वो नाम है जिसे सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है। अपनी विशालता और रहस्यमयी मौजूदगी के लिए पहचाने जाने वाला यह सांप एक बार फिर चर्चा में है। इस बार इसका दीदार हुआ है अमेजन के घने और दुर्गम...

Anaconda in Amazon Forest: एनाकोंडा सांपों की दुनिया का वो नाम है जिसे सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है। अपनी विशालता और रहस्यमयी मौजूदगी के लिए पहचाने जाने वाला यह सांप एक बार फिर चर्चा में है। इस बार इसका दीदार हुआ है अमेजन के घने और दुर्गम जंगलों में, जहां एक हेलीकॉप्टर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में इसका खौफनाक रूप साफ नजर आया।

आसमान से दिखा विशालकाय ‘एनाकोंडा’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एनाकोंडा को अमेजन की एक नहर में तैरते हुए देखा गया।हेलीकॉप्टर की ऊंचाई से रिकॉर्ड किए गए महज 8 सेकंड के इस वीडियो में सांप का आकार इतना बड़ा दिख रहा है कि लोग उसकी असल लंबाई का अंदाजा लगाने से भी डर रहे हैं। काले रंग का यह विशालकाय एनाकोंडा धीरे-धीरे पानी के अंदर तैर रहा है और उसके आसपास की हर चीज छोटी लग रही है। डॉ. शीतल यादव नामक महिला ने इस वीडियो को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, "अमेजन जंगल में एक बार फिर विशाल एनाकोंडा का दीदार हुआ है।"

 

रहस्य अभी बाकी है...
इस एनाकोंडा की प्रजाति और लंबाई को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसका आकार देखकर यह तय है कि यह आम सांपों में से नहीं है। वैज्ञानिक अभी इस फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह कोई नई प्रजाति है या पहले देखे गए प्रजातियों का ही विशाल रूप।

इससे पहले भी चौंका चुका है 'एनाकोंडा'
कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा को अमेजन रेन फॉरेस्ट में खोजा था, जिसकी लंबाई करीब 26 फीट थी। इसे अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा माना जा रहा है। इस एनाकोंडा को खोजने वाले वैज्ञानिक प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसने दुनियाभर के जीव विज्ञानियों को हैरान कर दिया था।

अमेजन: रहस्यों का जंगल
अमेजन रेन फॉरेस्ट को धरती का ‘फेफड़ा’ कहा जाता है, लेकिन यह जगह सिर्फ पेड़ों और नदियों के लिए नहीं जानी जाती—यहां अब भी ऐसे कई जीव-जंतु मौजूद हैं, जिनके बारे में विज्ञान को कुछ खास जानकारी नहीं है। एनाकोंडा जैसे जीव यह साबित करते हैं कि अमेजन अब भी कई रहस्यों को अपने भीतर समेटे हुए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!