Edited By Purnima Singh,Updated: 11 May, 2025 02:22 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भाकियू अराजनीतिक के पदाधिकारी के बेटे का शव रविवार सुबह आम के पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई ......
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भाकियू अराजनीतिक के पदाधिकारी के बेटे का शव रविवार सुबह आम के पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, स्वजन ने हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
तफ्सील से जाने पूरा मामला
पूरा मामला जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर का है। यहां के निवासी 35 साल के वरुण राजपूत पुत्र जयप्रकाश राजपूत का शनिवार की रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी सूचना पर पहुंचे यूपी-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दंपत्ति को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। जिसके बाद वरुण राजपूत घर से रस्सी उठाकर बाहर चला गया था। रविवार सुबह गांव का ही रहने वाला सोनू सरकारी नलकूप पर पहुंचा तो उसने देखा कि वरुण का शव नलकूप के पास खड़े आम के पेड़ में लटका हुआ है और उसके दोनों पैर जमीन पर टिके थे। वरुण का मोबाइल भी नाली में पड़ा हुआ था। यह नजारा देख सोनू के होश उड़ गए और उसने इसकी जानकारी स्वजन और ग्रामीणों को दी। सूचना पर पहुंचे स्वजन और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सीओ ने मौके पर पहुंचकर ली घटना की जानकारी
घटना की सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप
मृतक के पिता जयप्रकाश भाकियू अराजनीतिक में ग्राम अध्यक्ष हैं। शनिवार की देर शाम वह अपनी पत्नी संग सुसराल गांव नंगला गए थे। हालांकि घटना के बारे में जानकारी मिलते ही दंपत्ती सुबह घर पहुंच गया। मामले की जानकारी पर यूनियन पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। वरुण के पिता जयप्रकाश ने गांव निवासी एक युवक पर अपने पुत्र की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।
पुलिस को लग रहा आत्महत्या का मामला
वहीं इस मामले को लेकर सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वरुण के के एक पुत्र और एक पुत्री है। मृतक एक निजी स्कूल की गाड़ी चलाता था।