Edited By Pooja Gill,Updated: 11 May, 2025 11:28 AM

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के सिकंदरा के कारगिल तिराहे पर दो मई को बालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट और सर्राफ की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड़ के बाद कुछ पुलिसकर्मियों की टीमें लगाई थी...
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के सिकंदरा के कारगिल तिराहे पर दो मई को बालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट और सर्राफ की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड़ के बाद कुछ पुलिसकर्मियों की टीमें लगाई थी, जिन्हें आरोपियों को पकड़ने और मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन, इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से नहीं निभाई। जिस पर डीसीपी सिटी ने कार्रवाई की। उनकी कार्रवाई से इन पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी
बता दें कि सिकंदरा के कारगिल चौराहे पर 2 मई को बालाजी ज्वेलर्स के यहां लूट और कारोबारी योगेश चौधरी की हत्या कर दी गई थी। इसकी जांच करते हुए पुलिस ने खुलासा किया और आरोपी के साथ मुठभेड़ हुए। मुठभेड़ में आरोपी अमन को मार गिराया। उसके भाई और पिता को भी जेल भेज दिया गया। वहीं, 50 हजार रुपये का इनामी फारुख फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी सही तरह से नहीं निभाई। जिम्मेदारी न निभाने वाले पुलिसकर्मियों पर शनिवार को डीसीपी सिटी सोनम कुमार लाइन हाजिर कर दिया।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
DCP सिटी ने पहले समीक्षा की, जिसमें सामने आया कि जिन पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने दबिश के दौरान लापरवाही की है। इसके बाद उन्होंने एक्शन लिया और उन्हें लाइन हाजिर किया। डीसीपी सिटी ने सिकंदरा थाने की चौकी प्राची टावर के प्रभारी एसआई बबलू पाल, सिकंदरा थाने में तैनात एसएसआई सुनील कुमार, एसआई अरविंद कुमार व एसआई नरेंद्र कुमार, न्यू आगरा थाने की डिवली चौकी प्रभारी एसआई अखिलेश कुमार व दयालबाग चौकी प्रभारी अमित कुमार को भी लाइनहाजिर किया गया है।