Edited By Purnima Singh,Updated: 11 May, 2025 01:36 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने बीती रात सीजफायर का उल्लंघन भी कर दिया था। ऐसे में भी यूपी के एटा की महिला का पाकिस्तान प्रेम देखने को मिला है......
एटाः भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने बीती रात सीजफायर का उल्लंघन भी कर दिया था। ऐसे में भी यूपी के एटा की महिला का पाकिस्तान प्रेम देखने को मिला है। मुस्लिम महिला ने दुश्मन देश के समर्थन में ऐसी पोस्ट कर डाली जिसे देख विश्व हिंदू परिषद के लोग आगबबूला हो गए। बड़ी संख्या में थाने पहुंचे लोगों ने मुस्लिम महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह हमारे सिपाहियों का अपमान है। हमारी सेना पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
मुस्लिम महिला के पोस्ट में क्या था
एटा निवासी मुस्लिम महिला बुसरा कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो शेयर किया। जिसमें बुसरा ने भारत की सेना की कार्रवाई को गलत ठहराया। इतना ही नहीं भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी भी की गई। मुस्लिम महिला का यह पोस्ट सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। लोगों ने उसका विरोध किया। विश्व हिंदू परिषद के लोग पुलिस स्टेशन जा पहुंचे और महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
'यह न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देशद्रोह भी है'
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देशद्रोह भी है। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता ने “हमारी सेना पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती. यह देश विरोधी सोच को बढ़ावा देती है. हम चाहते हैं कि सरकार और प्रशासन इस पर तुरंत कार्रवाई करे.”
देश विरोधी पोस्ट की जांच जारी
पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से तहरीर ले ली है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि की जा रही है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।