Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Sep, 2023 12:38 PM
#UPVidhansabha #NewVidhansabha #CMYogi
नई संसद की तर्ज पर अब यूपी में भी बनेगा नया विधान भवन, सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश सरकार भी बनाएगी नया विधानसभा, अटल जी की जयंती पर रखी जाएगी नए विधानसभा की आधारशिला, भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए बनाया जाएगा नया विधानसभा, करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा नया विधानसभा।