अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब हुआ 'अयोध्या धाम', पूरी हुई सीएम योगी की इच्छा

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Dec, 2023 10:18 AM

name of ayodhya railway station

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'अयोध्या धाम जंक्शन' कर दिया गया है। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से कुछ दिन पहले की गई है। अयोध्या से भारतीय...

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'अयोध्या धाम जंक्शन' कर दिया गया है। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से कुछ दिन पहले की गई है। अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ''अयोध्या जंक्शन अब अयोध्या धाम जंक्शन बन गया है।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नाम बदलने का फैसला किया गया है।

PunjabKesari
सीएम योगी ने दो दिन पहले जताई थी नाम बदलने की इच्छा
जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किया गया। बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। रेलवे विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है।

PunjabKesari
पीएम मोदी करेंगे स्टेशन का उद्घाटन
बता दें कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और नए साल पर इसे खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आएगा और इसका उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी नवनिर्मित हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे। उनका आगमन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025 के ट्रायल के रूप में होगा माघ मेला: CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले महीने संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाला माघ मेला, 2025 के महाकुंभ के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जाएगा। यह सीएम योगी ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद कहा।  मुख्यमंत्री ने बताया, “15 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहा माघ मेला, 2025 के महाकुंभ के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शासन और प्रशासन श्रद्धालुओं और साधु संतों को हर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!