महाकुंभ 2025 के ट्रायल के रूप में होगा माघ मेला: CM योगी आदित्यनाथ

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Dec, 2023 09:34 AM

magh mela will be held as

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले महीने संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाला माघ मेला, 2025 के महाकुंभ के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जाएगा। यह सीएम योगी ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा...

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले महीने संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाला माघ मेला, 2025 के महाकुंभ के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जाएगा। यह सीएम योगी ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद कहा।  मुख्यमंत्री ने बताया, “15 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहा माघ मेला, 2025 के महाकुंभ के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शासन और प्रशासन श्रद्धालुओं और साधु संतों को हर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे।”

PunjabKesari
माघ मेले में 100 KM के दायरे में ‘चकर्ड प्लेटें' बिछाई जा रहीः CM  
सीएम योगी ने कहा कि पूरे माघ मेले में 100 किलोमीटर के दायरे में ‘चकर्ड प्लेटें' बिछाई जा रही हैं तथा जलापूर्ति के लिए 200 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जा रही है और 18,000 से अधिक ‘स्ट्रीट लाइटें' लगाई जा रही हैं। माघ मेला क्षेत्र में 63 से 65 किलोमीटर की ड्रेनेज पाइपलाइन बिछाने की व्यवस्था की जा रही है। मेला क्षेत्र में चिकित्सालय की भी व्यवस्था की जा रही है तथा 8,000 फुट से अधिक के स्नान घाट विशेष रूप से तैयार किए जा रहे हैं। अगले महीने आयोजित होने वाले माघ मेले में कल्पवासियों की संख्या पिछले मेले की तुलना में बढ़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां की जा रही हैं।

PunjabKesari
15 जनवरी को मकर संक्रांति पर शुरू होगा मेला
मुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेले का प्रथम स्नान 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा, जबकि दूसरा स्नान पौष पूर्णिमा का होगा जो 25 जनवरी को पड़ेगा और इस दिन से यहां कल्पवास प्रारम्भ होगा। उनके अनुसार तीसरा स्नान पर्व नौ फरवरी को मौनी अमावस्या का होगा, जबकि बसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी को चौथा स्नान पर्व और माघी पूर्णिमा के दिन 24 फरवरी को पांचवां स्नान पर्व और महाशिवरात्रि के दिन आठ मार्च को छठा स्नान पर्व होगा। ये मुख्य छह स्नान पर्व होंगे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने यहां संगम में मां गंगा की पूजा-अर्चना की और माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!