UP सरकार के ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्रूनेट मशीन ने की पुष्टि

Edited By Umakant yadav,Updated: 03 Jul, 2020 04:38 PM

moti singh village development minister of up government corona positive

उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों सिर में दर्द के बाद मंत्री की कोरोना जांच कराई गई। शुक्रवार को प्राप्त जाँच रिपोर्ट के अनुसार...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों सिर में दर्द के बाद मंत्री की कोरोना जांच कराई गई। शुक्रवार को प्राप्त जाँच रिपोर्ट के अनुसार मोती सिंह में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मूल निवासी मंत्री मोती सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों में शामिल हैं। फिलहाल, ट्रूनेट मशीन की जांच रिपोर्ट में मोती सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी आरटी पीसीआर से भी जांच कराई कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग मंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है। जिनकी लक्षणों के आधार पर जांच कराई जाएगी।  

अब गौतमपल्ली में मंत्री मोती सिंह के बंगले पर मुलाकात नहीं हो सकेगी। मुलाकात करने वालें लोगों को उनके बंगले पर आने से रोक लगा दी गयी है। वही मंत्री के सहायकों को भी सुरक्षित स्थान से कार्य करने का आदेश दे दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!