ताजनगरी आगरा को रेल मंत्रालय ने दिया बड़ा तोहफा, BJP सांसद ने मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jan, 2023 07:11 PM

ministry of railways gave a big gift to tajnagari agra bjp mp

Railways भारतीय रेलवे ने इटावा और आगरा के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिये रेल मंत्रालय ने एक नयी यात्री ट्रेन का तोहफा दिया है। आगरा कैंट और इटावा रेलवे स्टेशनों के बीच मेमू स्पेशल 29 जनवरी से फर्राटा भरेगी।

इटावा: भारतीय रेलवे ने इटावा और आगरा के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिये रेल मंत्रालय ने एक नयी यात्री ट्रेन का तोहफा दिया है। आगरा कैंट और इटावा रेलवे स्टेशनों के बीच मेमू स्पेशल 29 जनवरी से फर्राटा भरेगी।   भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) के स्थानीय सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने शनिवार को इस रेलगाड़ी को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखा कर फफूंद के लिए रवाना किया और इसकी सवारी भी की। यात्रियों के लिये इटावा आगरा मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन रविवार से फफूंद से शुरू होगा। इसके साथ ही कानपुर फफूंद मेमो ट्रेन का विस्तार इटावा तक किया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि रेल यात्रियों द्वारा लंबे समय से फफूंद आगरा पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। सांसद ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था जिसके बाद केंद्रीय रेलमंत्री के निर्देश पर रेल मंत्रालय की ओर इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया। रेलवे के जन संपकर् अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि आठ डिब्बों वाली गाड़ी संख्या 04163/04164 इटावा-आगरा कैंट मेमू रोजाना सुबह 5.40 बजे इटावा से रवाना होगी और फिरोजाबाद होती हुयी सवा आठ बजे टूंडला पहुंचेगी। टूंडला में पांच मिनट के ठहराव के बाद स्पेशल ट्रेन साढ़े नौ आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम चार बजकर 20 मिनट पर आगरा से रवाना होगी और रात पौने नौ बजे इटावा पहुंचेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!