Edited By Ramkesh,Updated: 14 Aug, 2024 07:46 PM
अंबेडकरनगर के बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी आवास में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का शव आवास के अंदर फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
अम्बेडकरनगर, (कार्तिकेय द्विवेदी): अंबेडकरनगर के बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी आवास में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का शव आवास के अंदर फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
आप को बता दें कि महिला के पति डॉ प्रशांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में मेडिकल ऑफिसर पद पर तैनात हैं। मृतक महिला डेंटल की डॉक्टर थी और एक निजी क्लिनिक चलाती थी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह पता चलेगा कि महिला की हत्या की गई है या फिर आत्महत्या की है। वहीं मृतक महिला के मायके से पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मायके वालों के मुताबिक महिला के ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे जिसकी वजह से अक्सर विवाद होता रहता था और दहेज न देने पर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने बताया कि शादी में उनकी डिमांड के अनुसार सब कुछ दिया गया था, लेकिन 2 लाख रुपए नहीं हो पाने की वजह से शादी के वक्त नहीं दिया गया था उसके लिए बहन को आए दिन पड़ताड़ित किया जाता था मृतक के भाई ने बताया कि जिस वजह से बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया।
फिलहाल आरोपी डॉक्टर पुलिस हिरासत में है और पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।