Mathura में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 2 की मौत...4 घायल

Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Jun, 2023 03:35 PM

mathura road accident speeding car ran over people standing on the roadside

Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां आगरा से नोएडा जा रही एक तेज रफ्तार कार ने रास्ते में पंक्चर होने के बाद खड़ी एक अन्य कार को टक्कर मार दी...

Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां आगरा से नोएडा जा रही एक तेज रफ्तार कार ने रास्ते में पंक्चर होने के बाद खड़ी एक अन्य कार को टक्कर मार दी। जिससे एक महिला सहित 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक सहित 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसा महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर खेड़िया गांव के समीप हुआ। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आगरा से नोएडा जा रही कार पंक्चर हो गई। कार सवार लोग उतरकर बाहर खड़े हो गए और चालक टायर बदलने लगा। इसी समय आगरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य कार ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचलते हुए पंक्चर खड़ी कार को टक्कर मार दी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
Lucknow News: बसपा की महत्पूर्ण बैठक खत्म, मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाया ये तगड़ा प्लान
स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की 50 साल पुरानी इच्छा को CM योगी करेंगे पूरा, 1973 में कांग्रेस को लिखी थी चिट्ठी


हादसे में 2 लोगों की गई जान
प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे में योगेंद्र (70) निवासी कालका, दिल्ली और पूजा (32) निवासी श्रीनिवासपुरी, दिल्ली की मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा उनके परिजनों को सूचना भेज दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!