Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 08:13 AM

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहा बाईपास पर सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी यात्री बस की जोरदार टक्कर एक मालवाहक ट्रक......
Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहा बाईपास पर सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी यात्री बस की जोरदार टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में आग लग गई।
3 यात्रियों की मौत, 24 गंभीर रूप से घायल
हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 24 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। बस में कुल 27 यात्री सवार थे।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड
सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद बस और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। घायलों को तुरंत संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में ही जारी है।
हादसा कैसे हुआ?
हादसा रात करीब 2:15 बजे हुआ। तेज रफ्तार यात्री बस (नंबर यूपी 22 AT0245) को गर्म कपड़े लेकर असम की ओर जा रही ट्रक (नंबर UP21DT5237) ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार अधिकांश यात्री नेपाल बॉर्डर क्षेत्र से दिल्ली जा रहे थे। टक्कर के बाद बस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बस में आग लग गई। यात्रियों ने शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला और एक-दूसरे की मदद की।
ट्रक चालक फरार, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
यातायात बाधित, सुरक्षा पर सवाल
हादसे के बाद फुलवरिया बाईपास पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। बलरामपुर जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने यातायात नियमों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच के आदेश दे दिए हैं।