Lucknow News: बसपा की महत्पूर्ण बैठक खत्म, मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाया ये तगड़ा प्लान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jun, 2023 01:01 PM

lucknow news mayawati issued a press note after the bsp meeting was over

(अश्वनी सिंह)Lucknow News:  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय में यूपी के स्टेट, सभी मंडल और सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में...

(अश्वनी सिंह)Lucknow News:  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय में यूपी के स्टेट, सभी मंडल और सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में यूपी व देश के बदलते राजनीतिक हालात एवं संबंधित खास घटनाक्रमों आदि पर रणनीति चर्चा करने के साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती से जुड़े कार्यकलापों तथा बीएसपी के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य की मडल व जिलावार समीक्षा कर पूरी प्रगति रिपोर्ट ली औऱ आगे के लिए कुछ जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित को आगे बढ़ाने के लिए  पिछले महीने की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों पर जमीनी अमल की भी रिपोर्ट लेकर उसमें और गति प्रदान करने की हिदायत दी।

PunjabKesari

बैठक खत्म होने के बाद बसपा द्वारा जारी प्रेस नोट:

1.  बसपा प्रमुख मायावती द्वारा यूपी स्टेट, सभी मण्डल और सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अहम बैठक में यूपी और देश के बदलते हालात एवं सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों आदि पर रणनीतिक चर्चा के साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती तथा बी.एस.पी. के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने आदि की जिलावार प्रगति रिपोर्ट लेकर आगे नये जरूरी दिशा-निर्देशों पर निष्ठापूर्वक अमल करने की हिदायत।

2.  लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर भी आगे के कार्यक्रम दिये गये। इसी संदर्भ में बीजेपी सरकार के कार्यकलापों तथा बदलते राजनीतिक हालात व उससे निपटने के लिए विपक्षी पार्टियों की जारी गतिविधियों पर भी पूरी नज़र।

3.  इसके साथ ही, यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में भी ज़बरदस्त महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी, अशिक्षा, अशान्ति, तनाव, महिला असुरक्षा व उत्पीड़न तथा बिजली-पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव जैसी दिन-प्रतिदिन की अनवरत विकट समस्याओं से त्रस्त जीवन के प्रति कथित यू.पी. बीजेपी सरकार की लगातार अनदेखी पर चिन्ता व्यक्त।

4.  जबकि इन कमियों पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिए बीजेपी व इनकी सरकारें जातिवादी, साम्प्रदायिक व धार्मिक विवादों / उन्मादों को जानबूझकर पूरी छूट व शह दे रही है, जिस कारण प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की प्रगति भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभावित।

5. देश का निर्यात घटने के कारण व्यापार घाटा पिछले पाँच महीने के निचले स्तर पर पहुँचना सभी के लिए चिन्तनीय।

6.  इसीलिए खासकर यूपी सहित विभिन्न बीजेपी सरकारों को कथित लव जिहाद, लैण्ड जिहाद, धर्मान्तरण, मजार व स्कूल / कालेज विध्वंस, मदरसा जाँच, बुलडोजर राजनीति तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नफरती / संकीर्ण बयानों व कार्रवाईयों आदि से बचना होगा ताकि देश भर में व्याप्त तनाव व दहशत का माहौल समाप्त हो और देश मजबूती स आत्मनिर्भरता की तरफ आगे बढ़ सके।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!