भीषण हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत; कार का टायर फटा.... बेकाबू गाड़ी बस से टकराई, दरवाजा टूटा और सड़क पर बिछ गईं लाशें....

Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Dec, 2025 07:13 PM

three members of a family die after their car tyre bursts

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये .....

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि आवास विकास कॉलोनी निवासी प्रमोद गुप्ता के बेटे नितिन की शादी में शामिल होने के लिए उनकी बेटी नेहा (28), दामाद अक्षत अग्रवाल (35), नाती अनाया (तीन), दामाद की मां नीता अग्रवाल (55) और साढ़ू का बेटा आशू अग्रवाल (34) आए थे और कार्यक्रम में शामिल होकर वे सभी बेंगलूरू वापस जा रहे थे तथा बेटा नितिन सभी को छोड़ने के लिए कार से अयोध्या हवाई अड्डे जा रहा था। 

उन्होंने बताया कि रास्ते में गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास अचानक कार का टायर फट गया। जिससे बेकाबू कार सामने से आ रही उत्तराखंड परिवहन की बस से टकरा गई। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में अक्षत, आशू और नीता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे तीन लोग दरवाजा टूटने पर बाहर गिर पड़े और आगे बैठे लोग दो एयरबैग के खुलने की वजह से बच गए। नितिन और नेहा को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है तथा अनाया को मामूली चोटें आई हैं। गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीएन सिंह ने बताया कि दो मरीज गंभीर हालत में लाए गए, जबकि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। 

उन्होंने बताया कि घायलों के परिजन चाहते थे कि उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाए इसलिए उन्हें लखनऊ भेज दिया गया। सिंह ने बताया कि तीनों शव पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : 19 Minute Viral Video: पकड़ा गया वायरल MMS वाला लड़का! लोगों ने डंडे से मार-मार कर किया बुरा हाल.... कौन है ये Mr. Mysterios?

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड के MMS वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस अश्लील वीडियो को दुनिया भर में तेजी से वायरल बताया जा रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कुछ लोग सीधे इस MMS से जोड़ रहे हैं .... पढ़ें पूरी खबर..... 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!