मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, CM योगी ने घटना पर जताया दुख

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Nov, 2025 05:51 PM

horrific road accident in moradabad five members of the same family died

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है। फतपुर अंडरपास से आगे मुंडापांडे जीरो प्वाइंट के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

PunjabKesari

घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया। टेंपो सवार कुंदरकी के अब्दुलाहपुर निवासी संजू, सीमा, आरती, अभय और सुमन की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!