कानपुर के सचेंडी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, अधेड़ का हाथ उड़ गया; 80% झुलसने से मचा हड़कंप!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Oct, 2025 12:41 PM

massive explosion at illegal firecracker factory in sachendi kanpur

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बारूद और पटाखा बनाने के धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को मिश्री बाजार में स्कूटी में धमाका हुआ था, वहीं शुक्रवार को सचेंडी इलाके के कब्रिस्तान के पास पटाखा बनाते समय जोरदार विस्फोट...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बारूद और पटाखा बनाने के धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को मिश्री बाजार में स्कूटी में धमाका हुआ था, वहीं शुक्रवार को सचेंडी इलाके के कब्रिस्तान के पास पटाखा बनाते समय जोरदार विस्फोट हो गया। इस धमाके में एक अधेड़ व्यक्ति अकील के हाथ का पंजा उड़ गया और वह लगभग 80 प्रतिशत झुलस गया। सचेंडी पुलिस ने शुरुआती जांच में इस घटना को सिलेंडर या कुकर के विस्फोट के रूप में बताया था। लेकिन रविवार को मामले की जांच में यह सामने आया कि यह अवैध पटाखा बनाने का मामला है। दारोगा अंकित मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने 7 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, हालांकि विस्फोट का स्पष्ट जिक्र मुकदमे में नहीं किया गया है।

धमाके से इलाके में दहशत
मिली जानकारी के मुताबिक, सचेंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम तीन धमाके एक के बाद एक हुए, जिनकी आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाकों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यह विस्फोट कब्रिस्तान के बगल में ट्यूबवेल के पास हुए हैं। इस धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में बिरार गांव के 50 वर्षीय अकील भी शामिल हैं।

पुलिस ने कराया  घायलों को अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अकील को पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें उर्सला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने दो दिनों तक मामले को छुपाने की कोशिश की, लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने अकील, लकी सोनकर, राहुल साहू, शकील, रज्जब अली, मानसु सोनकर, मेराज और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

दारोगा की तहरीर में दर्ज हुआ मामला
चौकी प्रभारी अंकित मौर्य ने बताया कि उन्हें 10 अक्टूबर को अवैध पटाखा बनाने की सूचना मिली थी। जांच में यह सूचना सही पाई गई, लेकिन विस्फोट का जिक्र तहरीर में नहीं किया गया। घटना स्थल से पुलिस को सुतली बम के टुकड़े, जला हुआ प्लास्टिक, पॉलिथीन, मोरंग, गिट्टी और अन्य मिश्रित सामान मिले, जो अवैध पटाखा बनाने के सबूत हैं।

क्या बोले अधिकारी?
एसीपी पनकी शिखर ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कानपुर में लगातार हो रहे ये विस्फोट इलाके के लोगों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं और पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!