धर्म की दीवारें तोड़ रचाई शादी! मुस्लिम युवती गुलफिजा से बनी 'चाहत गोस्वामी', परिजनों के एतारज के बीच मंदिर में हिन्दू प्रेमी संग लिए सात फेरे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Jun, 2025 12:58 AM

marriage happened muslim girl gulfiza became chahat goswami

कहते हैं कि प्रेम की न कोई जाती होती है और न ही कोई धर्म। सतना यह कहावत जिले से लगे यूपी चित्रकूट जिले में एक बार फिर सच साबित हुई है। जहां मुस्लिम समुदाय की युवती द्वारा चार साल से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद हिन्दू युवक के साथ सात फेरे लेकर हिंदू...

Kaushambi News, (वीरेंद्र शुक्ला): कहते हैं कि प्रेम की न कोई जाती होती है और न ही कोई धर्म। सतना यह कहावत जिले से लगे यूपी चित्रकूट जिले में एक बार फिर सच साबित हुई है। जहां मुस्लिम समुदाय की युवती द्वारा चार साल से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद हिन्दू युवक के साथ सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली गई।

मंदिर में लिए सात फेरे, गुलफिजा बनी चाहत गोस्वामी
कौशांबी जिले की रहने वाली मुस्लिम लड़की गुलफिजा बानो द्वारा हिन्दू युवक से मंदिर में शादी कर नया नाम रखा गया "चाहत गोस्वामी"। हिंदु युवक जीशू और ग़ुल्फ़िजा दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी करने के बाद अब किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। साथ ही दोनों अपनी जान को खतरा बताकर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगा रहे हैं। गौरतलब है कि शादी के बाद युवती द्वारा अपने परिजनों पर जान से मारने का खतरा जताया जा रहा है।जिसके चलते गुलफ़िजा उर्फ चाहत गोस्वामी द्वारा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई है। लड़की ने कहा कि वह बालिग है और उसके द्वारा अपनी मर्जी से शादी की गई है।

दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा कड़ा एतराज
जीशू और चाहत दोनों के द्वारा बताया गया कि है कि हम दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। और जब शादी की बात आई तो दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा कड़ा एतराज जताया गया। बावजूद इसके, प्रेमी युगल ने हार नहीं मानी और समाज की सीमाएं तोड़कर एक-दूसरे के हो गए। वहीं दूसरी तरफ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस सतर्क है। चित्रकूट सीतापुर चौकी की पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है। और दोनों प्रेमी युगल सुरक्षित हैं। यह घटना जहां प्रेम की जीत मानी जा रही है, वहीं दूसरी ओर यह धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं से टकराव का कारण भी बन सकती है।जिस पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!