Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Apr, 2025 02:02 PM

यूपी के पीलीभीत में एसपी अविनाश पांडेय को सुनगढ़ी थाने की पूरनपुर गेट चौकी और सदर कोतवाली की खकरा चौकी के प्रभारियों के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं कई चौकियों पर नए प्रभारियों को तैनात किया...
पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत में एसपी अविनाश पांडेय को सुनगढ़ी थाने की पूरनपुर गेट चौकी और सदर कोतवाली की खकरा चौकी के प्रभारियों के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं कई चौकियों पर नए प्रभारियों को तैनात किया गया है।
एसपी अविनाश पांडेय ने सदर कोतवाली की खकरा चौकी के प्रभारी दीपचंद को लाइन हाजिर करने के बाद उनके स्थान पर थाना पूरनपुर में कस्बा चौकी प्रभारी सौरभ कुमार को नियुक्त किया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक विपिन कुमार को पूरनपुर कस्बा चौकी के प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा सुनगढ़ी थाने की पूरनपुर गेट पुलिस चौकी के प्रभारी हरिवंश कुमार को पूरनपुर गेट चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जहानाबाद थाने की पुलिस चौकी ललौरीखेड़ा के प्रभारी जयदेव सिंह को थाना पूरनपुर में तैनात किया गया है। एएसपी के वाचक देवेंद्र सिंह को ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।