बागपत में बड़ा हादसा...सात की मौत; 75 श्रद्धालु घायल...निर्वाण महोत्सव के दौरान सीढ़ियां टूटने से ढहा मंच

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Jan, 2025 11:08 AM

major accident in baghpat seven dead 75 devotees injured

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। बागपत के श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लकड़ी से बने एक मंच के ढहने से सात श्रद्धालुओं की मौत...

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। बागपत के श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लकड़ी से बने एक मंच के ढहने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के दौरान घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

हादसा कैसे हुआ?
बताया जा रहा है कि 65 फीट ऊंचे अस्थायी मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने से सीढ़ियां टूट गईं। मंच पर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का अभिषेक करने के लिए अस्थायी सीढ़ियां बनाई गई थीं। अचानक ये सीढ़ियां गिर गईं, जिससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई। मंच गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की कमी के कारण उन्हें ई-रिक्शा में बैठाकर अस्पताल भेजा गया। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान
हादसे में मृतकों के नाम तरसपाल (66), अमित (35), अरुण (48), ऊषा (24), शिल्पी (24), विनीत जैन (40) और कमलेश जैन (65) बताए जा रहे हैं।

मंच की असुरक्षित स्थिति
जिन जगहों पर श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे, वहां जमीन में नमी थी, जिससे मंच का बैलेंस बिगड़ गया। श्रद्धालुओं के भारी वजन और बड़ी संख्या में एक साथ चढ़ने से मंच की बल्लियां टूट गईं और रस्सियां भी कमजोर हो गईं। इसी कारण मंच गिर गया। हादसे में पुलिसकर्मियों की भी चोटें आई हैं। अब तक 15 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है। यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से हर साल आयोजित किया जा रहा था। ऐसे में यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका बन गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!