Mahakumbh 2025: प्रदेश भर में चलेंगी हजारों बसें, लखनऊ से चलने वाली 400 स्पेशल बसों की सूची जारी, अलग अंदाज में दिखेंगे चालक-परिचालक

Edited By Imran,Updated: 13 Dec, 2024 06:56 PM

mahakumbh 2025 400 special buses will run from lucknow

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा देने में लगी हुई है। श्रद्धालुओं के आराम को देखते हुए महाकुंभ में लखनऊ से 400 स्पेशल बसें चलेंगी। वहीं प्रदेश भर में कुल सात हजार से अधिक बसों...

लखनऊ : आज से ठीक एक महीने बाद विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन, मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत तथा सनातन के महापर्व महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। ऐसे में महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा देने में लगी हुई है। श्रद्धालुओं के आराम को देखते हुए महाकुंभ में लखनऊ से 400 स्पेशल बसें चलेंगी। वहीं प्रदेश भर में कुल सात हजार से अधिक बसों को चलाया जाएगा। 

चालक-परिचालक वर्दी पहनकर चलाएंगे बसें 
यूपी के प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने बड़े पैमाने पर बस सेवाएं चलाने की योजना बनाई है। इसमें 200 एसी, 6800 नॉर्मल और 550 शटल बसें शामिल होंगी। रोडवेज के लखनऊ परिक्षेत्र से 400 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। बसों के चालक व परिचालक वर्दी के साथ नेमप्लेट और जूते पहनकर ड्यूटी करेंगे। लखनऊ से संचालित यह 400 बसें 13 जनवरी से 27 मार्च तक चलाई जाएंगी। 

किस डिपो से जाएगी कौन सी बस, सूची जारी 
लखनऊ परिक्षेत्र से संचालित की जाने वाली 400 बसों में से 340 बसें उत्तर प्रदेश रोडवेज की तरफ से चलाई जाएंगी। वहीं 60 बसें कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चलेंगी। किस डिपो की कितनी बसों को चलाया जाएगा, इसकी सूची जारी की गई है। चारबाग डिपो की 78, अवध डिपो की 61, कैसरबाग की 92, कैसरबाग अनुबंधित डिपो की 20, रायबरेली डिपो की 49, हैदरगढ़ डिपो की 65 और आलमबाग डिपो की 35 बसें महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी। 

74 कर्मचारियों की ड्यूटी मेला स्थल पर लगाई गई
बता दें कि मेला स्थल में बने अस्थाई बस स्टेशन, चेक पोस्टों और अस्थाई कार्यशाला पर 74 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। महाकुंभ मेला के संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने और यात्री सुविधा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। लखनऊ क्षेत्र के 41 कर्मचारी और 33 तकनीकी कर्मचारी प्रयागराज मेला स्थल में बने अस्थाई बस स्टेशन, चेक पोस्टों और अस्थाई कार्यशाला पर ड्यूटी करेंगे। यह सभी कर्मचारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि चालक-परिचालक वर्दी के साथ ही नेमप्लेट व जूतों में ड्यूटी करें। साथ ही यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!