इंदिरा नहर में डूबे 7 बच्चों में से 3 के मिले शव, 4 अभी भी लापता, खोज अभियान जारी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Jun, 2019 05:27 PM

lucknow the bridegroom s party car crash in canal missing 7 people

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निकट नगराम में एक वैवाहिक समारोह से लौट रही एक पिकअप वैन गुरुवार को तड़के इंदिरा नहर में गिरने से लापता हुए 7 बच्चों में से 3 के शव शाम को बरामद हो गए हैं। 4 बच्चों की तलाश अभी भी जारी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निकट नगराम में एक वैवाहिक समारोह से लौट रही एक पिकअप वैन गुरुवार को तड़के इंदिरा नहर में गिरने से लापता हुए 7 बच्चों में से 3 के शव शाम को बरामद हो गए हैं। 4 बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। वैन नहर में गिरने से कुल 29 लोग पानी में डूब गए थे, जिनमें से 22 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इन लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला है। 

PunjabKesariउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि एक पिकअप वैन गुरुवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे इंदिरानहर में जा गिरी। वैन में 29 लोग सवार थे जिनमें करीब 19 बच्चे थे। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने तुरंत राहत एवं बचाव काम शुरू किया।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि 22 लोगों को नहर से जीवित बाहर निकाल लिया गया लेकिन 7 बच्चे अब भी लापता हैं। इन बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच है। इंदिरा नहर का पानी रोक दिया गया है और बच्चों की तलाश जारी है। शर्मा ने बताया कि नहर से जीवित बाहर निकाले गए 22 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ पुलिस के गोताखोरों की टीमें भी बच्चों को ढूंढ रही हैं।

PunjabKesariघटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ डाक्टरों की टीम भी तैनात है ताकि बच्चों के निकलने के बाद उन्हें आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपचार मुहैया कराया जा सके। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार घटना के 9 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चों के ना मिलने के कारण अब उनके जीवित बचने की उम्मीद बहुत ही कम है लेकिन तलाश का काम जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को लापता लोगों के तलाश कार्य में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!