UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने एक झटके में किए 9 IAS के तबादले... जानिए किसे कहां भेजा गया

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 02:16 PM

lucknow news nine ias officers transferred in uttar pradesh

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि समाज कल्याण विभाग में सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है वहीं लोक...

Lucknow News(अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि समाज कल्याण विभाग में सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है वहीं लोक निर्माण विभाग में सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में नोडल आफिसर डॉ. हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। नवीन कुमार जीएस को सचिव सिंचाई विभाग वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उत्तर प्रदेश 9 आईएएस इधर से उधर
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव भू संपदा विनिमयक प्राधिकरण रेरा को गन्ना आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि मौजूदा गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। वैभव श्रीवास्तव सचिव गृह विभाग को पीडीसीएफ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। बी चंद्रकला को सचिव महिला कल्याण तथा पंचायतीराज विभाग को पंचायतीराज के प्रभार से अवमुक्त कर सचिव महिला कल्याण विभाग के पद पर यथावत रखा गया है। अमित कुमार सिंह विशेष सचिव नगर विकास विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र जल निगम को निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!