Lucknow News: जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में CM योगी ने दिए निर्देश, कहा- सांसद-विधायक क्षेत्र के औद्योगिक विकास में दे सहयोग

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Jan, 2023 10:52 AM

lucknow news cm yogi gave instructions in a meeting with public

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार (monday) को अपने आवास पर लखनऊ मंडल (Lucknow Circle) के लखनऊ, हरदोई (Hardoi) और उन्नाव (Unnao) के सांसदों और विधायकों...

लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार (monday) को अपने आवास पर लखनऊ मंडल (Lucknow Circle) के लखनऊ, हरदोई (Hardoi) और उन्नाव (Unnao) के सांसदों और विधायकों (MPs and MLAs) के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने विकास परियोजनाओं (development projects) को लेकर बात की और सांसदों और विधायकों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपने-अपने क्षेत्र के औद्योगिक विकास (industrial development) पर ध्यान देना चाहिए और इस कार्य में अपना सहयोग (contribute) देने के लिए आगे आए।

PunjabKesari

बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ने तीनों जिलों के सांसदों-विधायकों से उनके क्षेत्र के आवश्यक विकास (essential development) और समस्याओं के निस्तारण (solving problems) पर बात की। सीएम ने जनप्रतिनिधियों (public representatives) को विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर उन्हें गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराने में सक्रिय भूमिका निभाने और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर क्षेत्र में सड़क निर्माण (Road Construction) के लिए सांसदों को 5 करोड़ और विधायकों को 3 करोड़ रुपये के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: सपा नेता की जीभ काटने वाले को मिलेगा 51 हजार का इनाम, हिंदू महासभा के नेता का ऐलान

PunjabKesari

अब कोई भी अपने गांव और शहर के विकास में सीधी भागीदारी कर सकता है: CM Yogi
सीएम योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) के बारे में बात की और कहा कि जनप्रतिनिधि GIS के मद्देनजर जिलों में भी निवेश सम्मेलन (investment conference) कर निवेशकों से निवेश कराएं। सरकार ने मातृभूमि योजना की शुरुआत की है। अब कोई भी अपने गांव और शहर के विकास में सीधी भागीदारी कर सकता है। प्रदेश के हर जिले में निवेश आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः रामचरित मानस पर Swami Prasad Maurya के बयान से उठा सियासी तूफान, चुनावी माहौल में SP के लिए खड़ी हुई मुश्किलें

उन्होंने कहा कि लखनऊ आधुनिक नगरीय विकास (modern urban development) का मानक बन रहा है। डिफेंस कॉरिडोर (defense corridor) के लखनऊ नोड में उद्योग लगाने के लिए बड़ी कंपनियां आगे आ रही हैं। लखनऊ, उन्नाव और हरदोई हर सेक्टर के लिए अवसर हैं। इस पूरे क्षेत्र में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, टेक्सटाइल, जैव ईंधन और सौर ऊर्जा सहित हर सेक्टर के लिए अपार अवसर हैं। जिसका सभी को फायदा मिलेगा।

PunjabKesari

CM ने सांसद और विधायकों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने इस बैठक में कहा कि नदियों के किनारे कटान और बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए नदियों की ड्रेजिंग के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। इसमें ड्रोन तकनीक का भी सहयोग लिया जा रहा है। नवीन तटबंध का निर्माण (construction of new embankment), पुराने की मरम्मत भी कराई जा रही है। उन्होंने सांसद और विधायकों को इसकी निगरानी के निर्देश दिए। सीएम ने उन्नाव और हरदोई में इको पर्यटन (ecotourism) की संभावनाओं को आकार देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार में अवसर मिलेगें।

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!